कालाढूंगी ।नवनियुक्त थाना अध्यक्ष का नगर के जनप्रतिनिधियों से एक शिष्टाचार मुलाकात हुई।जिसमें नगर के वार्ड के सभसादो के द्वारा नए थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोहरा को गुलतस्ता भेंट कर स्वागत किया गया सभसादो और थानाध्यक्ष और पुलिस के अन्य अधिकारियों के साथ नगर पंचायत के कर्मचारियों के बीच नगर क्षेत्र की कई समस्याओं के समाधान हेतु चर्चा हुई उसके बाद थाना अध्यक्ष बोहरा ने जनप्रतिनिधियों के साथ नगर के मुख्य बसस्टैंड का मौका मोईना किया। थानाध्यक्ष रमेश बोरहा ने स्मेक व अवैध शराब के खिलाफ बड़ी मुहिम चलाई जाएगी,कालाढूंगी मुख्य बसस्टैंड में जाम के निजात दिलाई जाएगी। ,थानाध्यक्ष ने कहा कि बाहरी मजदूरों,मिस्त्रियों का सत्यापन किया जाएगा ताकि क्षेत्र में कोई भी अप्रिय घटना न हो।थानाध्यक्ष ने सभी से साइबर फ्रॉड से बचने और अपने बच्चों की गतिविधियों और विशेषकर टींन एजर लड़के लड़कियों के मोबाइल इस्तेमाल पर अभिभावकों को नजर रखने को कहा,साथ ही कहा कि कोरोना को देखते हुए हमें लापरवाही नही बरतनी है,अभी कोरोना खत्म नही हुआ है,अतः हम सभी को सतर्क रहना होगा थाना अध्यक्ष ने कहा कि सबसे पहली प्राथमिकता समाज में सौहार्द तथा शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखना है। लोगों को उचित न्याय दिलाना उनका परम कर्तव्य होगा। समाज के सभी लोगों के साथ आपसी सामंजस्य बनाकर शांति बनाए रखना है। उन्होंने आगे बताया कि जो व्यक्ति गलत प्रवृत्ति तथा अपराधिक किस्म के हैं उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जाएगी इस दौरान सभसाद पुरन जोशी, कविता वालिया, मोहम्मद दानिश, मुस्तज़र फारूकी, मुराद अंसारी, ललित सती उर्फ दीनू, हरीश मेहरा, आदि जनप्रतिनिधियों मौजूद थे।