


उत्तराखंड जनपद नैनीताल स्तर पर नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत श्री जयपाल सिंह चौहान वरिष्ठ उ0नि0 कोतवाली रामनगर के दिशा-निर्देशन में उ0नि0 श्री कैलाश चन्द्र जोशी प्रभारी चौकी ढेला रामनगर के नेतृत्व में कानि0 अभय सिंह एवं कानि0 समन सिंह कोतवाली रामनगर द्वारा ई.एस.टी.सी. कानिया चौकी ढेला रामनगर के पास से एक अभियुक्त अभिषेक थापा उर्फ बल्लू उम्र 18 वर्ष, पुत्र- राम सिंह थापा, निवासी-किशनपुर पाण्डे कानिया रामनगर को 60 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में धारा-60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

