


संपादक मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी रामनगर वन प्रभाग के कालाढूंगी रेंज में वन निगम डिपो के समीप सिचाई नहर में नीलगाय गिरने से उसकी मौत हो गई यह घटना कल रात को घटी प्राप्त जानकारी के अनुसार बारिश के उमस भरी गर्मी में तापमान बढ़ने के पहले वन निगम के जंगलों से वन्यप्राणी गांव व सिचाई नहरों की ओर दौड़ लगाते है इसी प्रकार दुर्घटना में वन्यप्राणियों को अपनी जान गवानी पड़ी है इससे पूर्व भी यहाँ एक हाथी के बच्चे की भी इस सिचाई नहर में डुबकर मौत हुई थी। और यह दूसरी घटना से वन विभाग की चिंता और बढ़ गई कालाढूंगी रेंज में पड़ने बाली इस बीड में यह नहर में डूबने से लीलगाय की मौत हुई है

यह नहर नगर व गांव होते हुए चकलुआ जाती है देर रात्रि लीलगाय वन डिपो के पास इस सिचाई नहर में पानी पीने या फिर नहर को पार करते बक्त नहर में नीलगाय गिरी होगी सुबह बिड कर्मचारी को मृतक अवस्था मे लीलगाय दिखाई दी इस घटना की जानकारी बिड कर्मचारी ने अपने उच्चाधिकारियों को दी मोके पर पहुँचे आधकारीयो ने आशंका जताई कि नीलगाय पानी की तलाश करते हुए जंगल के समीप से जाने से नहर में गिरी होगी ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है। इस घटना की सुचना प्राप्त होते ही वनकर्मचारी घटनास्थल पहुंचे वनकर्मचारियों ने रस्सी की सहायता से नीलगाय को बाहर निकाला पशु चिकित्सक ने जांच करने पर उसे मृत घोषित कर दिया उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
