


संवाददाता शाहिद अंसारी

बहेड़ी में दुकानदारों में फैली सनसनी जिससे काफी दुकानदारों को करना पड़ेगा नुकसान का सामना
भारत सरकार के दिशा निर्देश आज दिनांक 8 जून 2020 को बहेड़ी में मार्केट पर दिया गया विशेष ध्यान जिसमें मार्केट के सभी लोगों को दिशा निर्देश दिए
की एक्साइड दुकान आज खोलें और दूसरी साइट कल इसी के साथ सोशल डिस्टेंसरी का भी पूरा ख्याल रखें और ग्राहकों को सौदा देते समय मार्क्स का उपयोग करवाएं और सेनाटाइज़ का भी उपयोग कराएं और दूरी का विशेष ध्यान रखें भीड़-भाड़ ना लगाएं अगर भीड़-भाड़ लगी देखी गई तो पुलिस प्रशासन सख्त कदम उठाएगा।
