पवित्रा फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले पहली हिंदी फिल्म वेस्ट बनने जा रही है।जिसके निर्माता पवित्रा फ़िल्म प्रोडक्शन है।यह फ़िल्म पूर्ण रूप से हॉरर हिंदी फिल्म है।इस फ़िल्म में शुरू से लेकर अंत तक दर्शको को कहानी से जुड़े रखने में कामयाब साबित होगा।इस फ़िल्म में दो मुख्य (मेल)कलाकार तथा दो ही सहायक (मेल) कलाकार होगें ,जबकि तीन (फीमेल)कलाकार अर्थात तीन हीरोइनें होगीं। ऐसे तो पवित्र फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले यह पहली हिंदी फीचर फिल्म है ,लेकिन इसके पहले इस बैनर के द्वारा कई वीडीओ एलबम व लघु फिल्मों का निर्माण किया जा चुका है।सबसे बड़ी बात यह है कि इस बैनर से आज तक जितने भी वीडियो एलबम और लघु फिल्में बनी है सबका वीडियोग्राफी जाने माने डी ओ पी ( कैमरा मैन) महेश गौतम ने ही किया।इसीलिये * वेस्ट* फ़िल्म के निर्देशक कफील अहमद ने डी ओ पी महेश गौतम को इस कि लिए अनुबंधित किया है।ऐसे भी महेश गौतम फ़िल्म इंडस्ट्रीज में किसी पहचान के मोहताज नही है।
*वेस्ट * फ़िल्म के निर्माता पवित्र फ़िल्म प्रोडक्शन है और सह निर्माता दीपक यादव व शाहनवाज़ अली तथा एसोसिएट निमार्ता उमेश रज़ा खान और इस फ़िल्म के कहानी लेखन के साथ साथ पटकथा व संवाद लिखा है सईद आलम व परवेज़ खान ने। फ़िल्म की शूटिंग के बारे में पूछने पर कफील अहमद ने बताया कि हमारी फ़िल्म की पहला शेड्यूल्स नैनीताल के खूबसूरत वादियों के बाद कुछ सीन को दिल्ली एन सी आर में करने की उम्मीद है। फिलहाल, साहिल अली (कास्टिंग डायरेक्टर) कलाकरो का चयन कर रहे है।