कालाढूंगी दो वर्ष पूर्व पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को रविवार को जिलेभर में श्रद्धांजलि दी गई। शहीदों को याद कर लोगों की आंखें भर आईं। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी शहीद उधम सिंह पार्क में मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की सभा आयोजित कर सम्मान में कैंडल मार्च भी निकाला। वहीं, नगर में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भी श्रद्धांजलि सभा कर शहीदों के बलिदान को याद किया गया।
यूथ कांग्रेस के जिला सचिव, नदीम अहमद,जिला उपाध्यक्ष अरनव कंबोज ने कहा कि शहीदों के बलिदान को देश कभी नहीं भूला पाएगा। वहीं, किसान आंदोलन के दौरान जिन किसानों पर सरकार द्वारा नोटिस भेजे गए हैं उन किसानों की न्यायालय में निशुल्क लड़ाई लड़ेगा। इस दौरान
, रोहित बुधलकोटी, गिरीश, नदीम अहमद, अर्णव कंबोज,वकील अहमद, गिरीश भट्ट, रोहित, गोविन्द गोस्वामी, बुडलकोटी, आसिफ रजा, कमल अधिकारी, मोहम्मद जुनेद, रवि ,पांडेय,सलमान वारसी,जाहिद कुरैशी, गौरव जोशी, मो शुहेल , कमल अधिकारी , गोविंद गोस्वामी , रवि पांडेय ,आदि कार्यकर्ता उपस्थित