


क्राइम रिपोर्टर पंकज सक्सेना
पुलिसकर्मी के साथ की मारपीट कर दुकानदारों ने साथ ही दी जान से मारने की धमकी…………
हल्द्वानी दुकानदारों के हौसले बुलंद मंगल पड़ाव क्षेत्र में आज दिन के लगभग 12:30 बजे मंडी के पास मंगल पड़ाव चौकी के कांस्टेबल चंदन सिंह के साथ दुकानदारों ने की मारपीट साथ ही दी जान से मारने की धमकी

थाना कोतवाली में कराया गया मुकदमा पंजीकृत मामला है फल मंडी क्षेत्र का डीएम और एसएसपी के निर्देशानुसार मंडी पर इसमें सब्जी लगाने फल लगाने पर लगाई गई थी रोक जिसके बाद मंगल पड़ाव चौकी प्रभारी और पुलिसकर्मी फल के ठेले हटाने के लिए।बताया जा रहा है
कि फल विक्रेता के द्वारा ठेला लगाने को लेकर हुआ था विवाद वही पुलिसकर्मी चंदन सिंह का कहना है कि मैंने अनुरोध किया कि यहां से चले हटाओ कप्तान साहब और डीएम साहब का आदेश है लेकिन वह लोग मेरी बात को नहीं सुना और कई लोग एकत्र होने के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगे
दी जान से मारने की धमकी जो पुलिस दिन-रात कर रही है हमारी सेवा वह भी नहीं रह पा रही है सुरक्षित अपनी जान हथेली पर रखकर पुलिसकर्मी कर रहे हैं हमारी सेवा लेकिन कुछ लोग इनके साथ कर रहे हैं बदसलूकी मामला है मंगल पड़ाव क्षेत्र का है पुलिस जुटी है पूरे मामले की जांच पड़ताल में
