



हल्द्वानी पुलिस करा रही शक्ति से लॉक डाउन का पालन आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता
हल्द्वानी शनिवार को लॉक डाउन का पालन शक्ति से करा रही है मुखानी पुलिस राज्य सरकार द्वारा लोगों को जरूरत की चीजें खरीदने के लिए सुबह 7:00 बजे से 1:00 बजे तक लॉक डाउन में राहत दी गई है ।

जिसके बाद लोग समय से अपने घरों का सामान खरीद कर घर चले जाते हैं। वही 1:00 बजे के बाद उत्तराखंड की पुलिस मुस्तैद दिखाई देती है। वहीं अगर हम बात करें मुखानी पुलिस की तो मुखानी थाने के एसओ भगवान सिंह महर के द्वारा रात और दिन लगातार अपने सिपाहियों और सब इंस्पेक्टरों के साथ पैदल ही मुखानी के इलाकों में गस्त को निकल जाते हैं
वही जो हमारी टीम कॉर्बेट बुलेटिन ने आज कुसुम खेड़ा चौराहे का सर्वे किया तो वहां पर मुखानी थाने के दरोगा मनोज पांडे अपने सिपाहियों के साथ लोगों की चेकिंग करते नजर आए । सभी आने जाने वालों से की जा रही थी पूछताछ लॉक डाउन की वजह से कुसुम खेड़ा चौराहा पड़ा था पूरी तरह से सन्नाटा
अब तक के सर्वे में मुखानी थाना लॉक डाउन का करा रहे लोगों से सख्ती से पालन 1:00 बजे के बाद मुखानी क्षेत्र में कोई भी लोग घरों से नहीं निकलता है । बाहर सभी अपने आप जागरूक पुलिस की गश्त करती है। सभी इलाकों का दौरा मुखानी पुलिस द्वारा लोगों को राशन और भोजन देने के साथ-साथ ड्यूटी का किया जा रहा है।
सख्ती से पालन मुखानी क्षेत्र के सभी चौकिया और थाना एसो लगे लोगों की हिफाजत में। सबकी कर रहे सुरक्षा अपने-अपने परिवारों से दूर होने के बावजूद भी हमारी सुरक्षा में खड़े हैं मुस्तैद
