हल्द्वानी मंगलवार को यूॅ ही नही कहा जाता उत्तराखण्ड पुलिस को मित्र पुलिस ये है नैनीताल मित्र पुलिस का मानवीय चेहरा आज काठगोदाम नारीमन तिराहा के पास मानसिक रूप अस्वस्थ्य व्यक्ति के पैर में चोट लगी होने व उसकी दर्द की करार सुनकर नारीमन तिराहा डायवर्जन डयूटी में नियुक्त कांस्टेबल नीरज शर्मा के द्वारा मानसिक रूप से अस्वास्थ्य व्यक्ति के चोट की पीड़ा को समझते हुये तुरन्त दवाई मरहम पटटी लगाकर मित्र पुलिस व मानवता का फर्ज निभाया।