


रिपोर्टर युसूफ वारसी

हल्द्वानी के बनभूलपुरा पुलिस के द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सुरक्षा एवं बचाव की रोकथाम हेतु चेकिंग के दौरान
1- वाहन चालकों के द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर एमबी एक्ट के अंतर्गत कुल 30 चालान कर संयोजन शुल्क ₹ 14000 वसूल किया गया तथा 02 चालान कोर्ट के किए गए ।
2- लाक-डाउन के उलंघन में अनावश्यक घुमते बीना मास्क लगाएं 35 लोगों का चालान कर 3500 रूपये संयोजन लिया गया तथा 10 लोगों को पुलिस द्वारा मास्क पहनाया गया ।
3 अतिक्रमण अभियान के अंतर्गत ताज से केमू और ताज से लाइन नम्बर-18 तक अतिक्रमण हटाया गया, अतिक्रमण में 08 चालान किये तथा 04 वाहनों पर जेमर लगाया गया ।
