


ब्युरो चीफ जावेद ज़ैदी

पुलिस अधीक्षक,द्वारा रामपुर जनपद के देहात क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चैकिंग की गई
रामपुर में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शगुन गौतम के आदेशानुसार जनपद-रामपुर के समस्त थाना क्षेत्रों में संदिग्ध वाहन, व्यक्तियों व अवैध अस्लाह की सघन चैकिंग की गई। श्रीमान पुलिस अधीक्षक, महोदय के निर्देशन में थाना शाहबाद क्षेत्रान्तर्गत व्यस्त चैराहों व बैंकों के आस-पास आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों एवं अवैध अस्लाह की सघन चैकिंग की गई। कोविड-19 की रोकथाम हेतु मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों से जुर्माना वसूला गया तथा लोगों को सामाजिक दूरी के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना शाहबाद श्री नरेन्द्र त्यागी भारी फोर्स के साथ मौजूद रहे तथा लोगों को मास्क भी वितरित किये गये।
