


रिपोर्टर जफर अंसारी
लालकुआं में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त एक्शन में दिखाई दे रही है इसी के चलते पुलिस ने बेवजह सड़कों पर घूमने वाले वाहन चालकों एवं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है बीते दो दिन से पुलिस लगातार जगह जगह चेकिंग अभियान चलाकर उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करती दिख रही है ।

बताते चलें कि आगामी त्योहारो की सुरक्षा को लेकर कोतवाली पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंध के बावजूद बिना बजाह सड़कों पर घूम रहे लोगों के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रखा है।
वहीं वरिष्ठ उप निरीक्षक रोहताश कुमार सागर ने बताया कि पुलिस का यहा अभियान लगातार जारी रहेगा तथा जो भी व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इसी के चलते वरिष्ठ उप निरीक्षक रोहताश कुमार सागर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन में बिना अनुमति के दुकान खोलकर मीट बेचने एव सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर मीट विक्रेता नासिर पुत्र मोहम्मद उमर निवासी संजय नगर हाथीखाना पर कार्यवही करते हुए उसके खिलाफ धारा 269. 270 व 51 बी तथा 3 महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
