


लॉकडाउन से अब तक बाहरी राज्यों/जनपदों/कंटेनमेंट जोन से जनपद नैनीताल में बिना वैध अनुमति/चोरी छुपे प्रवेश करने वाले 116 व्यक्ति के विरुद्ध
लॉकडाउन से अब तक बाहरी राज्यों/जनपदों/कंटेनमेंट जोन से जनपद नैनीताल में बिना वैध अनुमति/चोरी छुपे प्रवेश करने वाले 116 व्यक्ति के विरुद्ध 32 प्रकरण में अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।
वैश्विक महामारी कोरोनावायरस संक्रमण को जनपद स्तर पर फैलने से रोकने हेतु जनपद की समस्त सीमाओ/बैरियरो/थाना/चौकी क्षेत्र अंतर्गत स्थित चेकिंग पॉइन्ट में लॉकडाउन से अब तक लगातार 24×7 दिन बाहरी राज्यों/जनपदो/कंटेनमेंट जोन से नैनीताल जनपद में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों वाहनों की चेकिंग की जा रही है। परंतु इसके पश्चात भी कुछ व्यक्तियों द्वारा बाहरी राज्यों के कंटेनमेंट जोन से जनपद नैनीताल में बिना वैध अनुमति/कोविड-19 टेस्ट कराये बिना/झूठे दस्तावेज बनाकर/चोरी छुपे जनपद नैनीताल मैं प्रवेश करने का प्रयास किया गया। जिनके द्वारा जान-बूझकर जनपद में कोविड-19 संक्रमण फैलाने का प्रयास के साथ ही स्वास्थ्य विभाग भारत सरकार/राज्य सरकार/जिला प्रशासन की गाइड लाइनों का उल्लंघन किया गया। परिणाम स्वरूप ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा विगत लॉकडाउन से अब तक कुल 32 मामलों में अभियोग पंजीकृत करते हुए 116 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।जनपद नैनीताल पुलिस की ओर से यह अपील है।

कृपया बाहरी राज्यों/जनपदो/कंटेनमेंट जोन से जनपद नैनीताल में आने वाले प्रवासी वैध पास बनवाकर/DEHRADUN SMART CITY LTD की वेबसाइट*-
dsclservices.org.in/apply.php पर अपना पंजीकरण कर/कोविड-19 से संबंधित रैपिड टेस्ट कराते हुए जनपद के गौलापार स्टेडियम हल्द्वानी स्थित स्टेजिंग एरिया में अपना पंजीकरण कराने के पश्चात ही अपने गंतव्यो को प्रस्थान करें।
चौकी कोटाबाग
आज दिनांक 27/07/2020 को चौकी कोटाबाग में सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बिना वैध पास के रामपुर उत्तर-प्रदेश से आ गया है। सूचना पर उपनिरीक्षक जगदीप सिंह नेगी मय पुलिस बल के मौके पर पहुँचकर इस व्यक्ति द्वारा बिना वैध पास के आने व कोविड-2019 संक्रमण के दृष्टिगत गौलापार हल्द्वानी स्थित स्टेचिंग एरिया में ना जाकर कोटाबाग क्षेत्र में आना पाया गया। मौके पर पुलिस बल द्वारा इस व्यक्ति के संबंध में अस्पताल प्रबंधन को सूचित किया गया और रामनगर आइसोलेशन सेंटर हेतु भेजा गया। बिना पास और मेडिकल चेकअप के गैर राज्य से आने पर तथा फार्म स्वामी द्वारा स्थानीय प्रशासन को सूचना न देने पर
1-अजय कुमार पुत्र भोलाराम निवासी ग्राम मेगा नगला मिलक जिला रामपुर उ.प्र. तथा
2- अशोक सचदेवा पुत्र प्रताप निवासी मोतीमहल रामनगर
के विरुद्ध covid-19 संक्रमण फैलाने, लॉकडाउन के आदेशों का उल्लंघन करने के संबंध में थाना कालाढूंगी में धारा 188/269/270 ipc (3) महामारी अधिनियम व 51 आपदा अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
नंदन सिंह रावत थानाध्यक्ष काठगोदाम के द्वारा क्षेत्र में लाॅक डाउन का उल्लंघन करने एवं शांति व्यfवस्था बनाए रखने हेतु की गई चैकिंग
आज दिनांक 27 जुलाई 2020 को श्री नंदन सिंह रावत थानाध्यक्ष काठगोदाम के द्वारा क्षेत्र में लाॅक डाउन का उल्लंघन करने एवं शांति व्यfवस्था बनाए रखने हेतु चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त कैलाश चंद्र पुत्र स्वर्गीय कुंवर राम उम्र 38 वर्ष निवासी सुल्तान नगरी पूर्वी खेड़ा गौलापार थाना काठगोदाम के कब्जे से 144 पव्वे देसी मसालेदार अवैध गुलाब मार्का शराब बरामद कर काली चौड़ गेट के पास पूर्वी खेड़ाकिया से गिरफ्तार किया गया गया अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया
बहीं आज थाना काठगोदाम में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु लाक डाउन /यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा बिना मास्क के घूमने वालों एवं सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर निम्नलिखित कार्यवाही की गई!
1-एमवी एक्ट के अंतर्गत कुल 15 चालान कर रुपया 7500 शुल्क वसूल किया गया!
2-पुलिस एक्ट के अंतर्गत कुल 09 चालान कर 1800 रुपया संयोजन शुल्क वसूल किया गया!
3- कोविड-19 महामारी सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्र में बिना मास्क एवं लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कुल 17 चालान कर संयोजन शुल्क 1700/- रू0 वसूल किया गया
