


रिपोर्टर :- एडविन वार्ड उर्फ़ लवी

नैनीताल गुमशुदा किसान दीपक मेहता निवासी ग्राम सूफी मुक्तेश्वर जिला नैनीताल फल की पेमेंट लेने हल्द्वानी 21 जुलाई 2020 को मंडी हल्द्वानी आया है दादा फिर लापता हो गए हैं पुलिस मुस्तैदी से अपना कार्य कर रही है शहर के सभी सी सी टी वी भी खंगाल दिए गए लेकिन आज 13 दिन तक उसका पता नहीं चल पा रहा है सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को अपने चैनल कॉर्बेट बुलेटिन के माध्यम से उन्होंने अपील की हैं उपरोक्त लापता किसान की जानकारी तुरंत पुलिस को दें जिससे पुलिस कर्मियों को मदद मिल सके वह किसान के परिवार को न्याय मिल सके
