प्रधानमंत्री 15 सूत्रीय उपाध्यक्ष शादाब शम्स का भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने किया जोरदार स्वागत
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
दर्जा राज्य मंत्री का स्वागत हल्द्वानी बुधवार को राज्य मंत्री के आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मेहबूब अली के निवास पर 15 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष व राज्य मंत्री शादाब शम्स व अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन के पहुचने पर स्वागत किया गया। स्वागत के कार्यक्रम के बाद शादाब शम्स ने कार्यकताओ को सम्बोधित करते हुवे कहा आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से भाजपा को सत्ता में पहुचाने के लिए कार्यकता सरकार की जननीतियो को जन जन तक पहुचाने का कार्य करें। व अन्य पार्टियो के बहकावे में ना आए वही प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने कहा कि भाजपा पार्टी ही एक मात्र व पार्टी है जो जनहित में कार्य करती है ।उन्होंने भाजपा सरकार की जनहित नीतियों को जनता तक पहुचाकर ज्यादा से ज्यादा लोगो को पार्टी से जोड़ने को कहा
संवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री 15 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष दर्जा राज्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार ,भाजपा अल्पसख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जनाब इन्तजार हुसैन जी का जोरदार स्वागत किया गया
,कार्यक्रम मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री स्वराज खान गुड्डू , गुलफाम शेख़, हाजी रहमत अली,अनबर शेर खान,जहीर अंसारी, अली नक़वी,यूसुफ मलिक ,मो0 इलियास, दानिश सिद्दीकी,महबूब आलम,महमूद मियाँ,राजा कमाल, शोएब सिद्दीकी,आबिद हुसैन, सरफराज हुसैन, मो0 राजा,शाकिर हुसैन,डॉ वारसी,प्रताप रेकवाल, मनीष पाल,हाजी रिजबान,हाजी तकि,हाजी अ0 सलाम, हाजी रियासत अली, हाफिज साहब, रियासत बाबा, नदीम,नन्ने,हाजी शमशाद जी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे