


रिपोर्टर: इरफान अंसारी
बरेली के शेरगढ़ मैं फूटा कोरोना बम तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले ।
शेरगढ़ मैं आज तीन कोरोना संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप प्रशासन ने आज वार्ड नम्बर 11 के मोहल्ला ब्रह्माद को पूरी तरह से सील किया । एक साथ मोहल्ले मैं तीन कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया बरेली जिले मैं लगातार कोरोना मरीजों केेई

संख्या लगातार बढ़ती जा रही है । कोरोना मरीज चेतराम , सुखदेवी व बिहारीलाल हैं । कोरोना नाम का कहर बरेली में रुकने का नाम नहीं ले रहा है । कल ही तीन कोरोना मरीजों की मृत्यु हो चुकी है । लोगों के दिलों मैं खौफ है कब किस की जाँच पॉज़िटिव आ जाए । इसी वजह से कुछ लोग कोरोना की जाँच कराने से कतरा रहे हैं ।
वार्ड नम्बर 11 को पूरी तरह सील कर दिया गया है ।
