


संपादक मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी शुक्रवार को तहसील परिसर में बकरा ईद के त्योहार के मद्देनजर मुस्लिम समुदाय व धर्म गुरुओं की साथ बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में एसडीएम गौरव चटवाल, सीओ पंकज गौरेला, थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत, ईओ प्रतिभा कोहली, के समक्ष लोगो ने अपने अपने सुझाव रखे। सीओ पंकज गौरेला ने नगर पंचायत को निर्देशित कर पानी की सप्लाई व सफाई के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए गए। एसडीएम गौरव चटवाल ने कहा कि ईद आपसी सौहार्द बनाने का संदेश देता है। इस समय कोरोना काल मे ईद को सादगी के साथ मनाई जाए उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना जरूरी है।
थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत एवं ईओ प्रतिभा कोहली की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें त्योहार को सौहार्द शांतिपूर्ण ढंग से मिलजुल कर मनाने की अपील की गयी। इस अवसर पर मौजूद गणमान्य नागरिकों से उनके विचार और समस्याएं आमंत्रित किये गये। थाना अध्यक्ष महंत ने लोगो से किसी भी समस्या के लिये पुलिस को सूचित करने को कहा। सीओ पंकज गौरेला ने कहा इस कोरोना घातक जैसी बीमारियों ने पूरी दुनिया को झंजोर कर रखा दिया है सभी लोग ईद के त्योहार को सादगी के साथ मनाने की अपील की। बैठक में मौजूद जामा मस्जिद के सदर वकील अहमद ने कालाढूंगी नगर में सबसे ज्यादा समस्या पीने के पानी की रखी जिसपर एसडीएम ने मौके पर नगर पंचायत ईओ को पानी के टैंकर से पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि तीन दिन तक ईद का त्योहार मनाया जाता है जिसके लिए सबसे ज्यादा पानी की जरुरत होती है । मुस्लिम धर्म गुरुओं ने सभी मुसलमानों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है जिसकी वजह से ईद पर सभी एहतियाती कदम उठाने होंगे उन्होंने बताया कालाढूंगी वार्ड चार में एक ही जगह निर्धारित जगह की है और वहां जाकर कुर्बानी करें लेकिन सरकार की तरफ से जो नियम बताए गए हैं, उनका पूरी तरह से पालन करें कुर्बानी करते वक्त साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें ताकी और कोई बीमारी ने फैले पहले ही एक बीमारी के खिलाफ पूरा देश लड़ रहा है। उन्होंने मुस्लिमों से गुजारिश है कि सड़कों पर कुर्बानी न करें। कुर्बानी के बाद जो वेस्ट मटेरियल होता है उसको नगर पंचायत द्वारा कराए गए गड्ढे में दफन करें आस पास के कूड़ेदानों में न डालें उन्होंने मुस्लिमों से अपील की है कि कुर्बानी करते वक्त सभी एहतियाती कदम उठाएं, खास तौर पर कुर्बानी करने का दिखावा न करें किसी तरह का कोई वीडियो न बनाये इस दौरान वकील अहमद, शराफत कुरैशी,हनजी जलील अहमद, हाजी इस्लाम, हाजी सफीक, ताहिर कादरी, नदीम अहमद, मोहम्मद मेहताब, पूरन जोशी, मुराद अंसारी, जावेद सिद्दीकी, कदीर हाजी, आदि लोग मौजूद थे।

