बड़ी खबर अधेड़ को हाथियों के झुंड ने कुचला मौके पर हुई मृत्यु
रिपोर्ट- मो० ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
हल्द्वानी रविवार को इस वक्त की बड़ी खबर हल्द्वानी से आ रही है।जहां अजय को हाथियों के झुंड ने एक अधेड़ युवक को बुरी तरीके से कुचल दिया। जानकारी के अनुसार पूरा मामला तराई पूर्वी वन प्रभाग के किलपुर वन क्षेत्र के पश्चिम का है। जहां प्लॉट संख्या 14 में लकड़ी बीनने गए बुजुर्ग को हाथियों के झुंड ने बुरी तरीके से कुचल दिया। जिसमें मौके पर ही अधेड़ की मौत हो गई । सूचना मिलने पर तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची,और मृतक के शरीर को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर सबको विच्छेदन गृह भेज दिया।बताया जा रहा है मृतक की पहचान उमेद सिंह बोरा पुत्र तेज सिंह उम्र लगभग 50 से 55 वर्ष के बीच है, जो चिट्टियां फार्म पोस्ट बिगरा बाग, खटीमा उधम के रूप में हुई है। क्षेत्राधिकारी जीवन चंद्र उप्रेती ने बताया स्थानीय ग्रामीण उमेश सिंह लकड़ी बीनने के लिए जंगल में आया था।
इस दौरान एक हाथियों का झुंड वहां पर आ गया।और उमेश सिंह को हाथियों ने बुरी तरीके से कुचल दिया। हाथियों के कुचलने की वजह से उसकी पसलियां चकनाचूर हो गई । और पीठ पर भी काफी घाव थे। जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गई । मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पुलिस के साथ सब को अपने कब्जे में लेकर, शव को विच्छेदन गृह नागरिक अस्पताल खटीमा भेजा। वन विभाग की टीम ने परिजनों से मुलाकात कर उनको दिलासा दी।और साथ ही बताया मृत्यु को लेकर आगे की कार्रवाई भी की जाएगी। विभाग के अनुसार जल्द ही मुआवजे की राशि भी परिवार को उपलब्ध करा दी जाएगी।
ताकि परिवार के लोगों का पालन पोषण हो सके। बताया जा रहा है लकड़ी बीनने गए अधेड़ युवक को हाथियों के झुंड से भागने का मौका ही नहीं मिल पाया। जिस वजह से वह भाग पाता और हाथियों ने गुस्से में बुजुर्ग को अपने पैरों से रौंदकर उसकी पसलियों को चकनाचूर कर दिया। जिससे उमेश सिंह की मौत हो गई। वन विभाग की टीम अपनी पूरी जांच पड़ताल में जुटी है।