


ब्यूरो रिपोर्ट हल्द्वानी
बड़ी खबर: अमिताभ बच्चन को हुआ कोरोना मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती
मुम्बई अमिताभ बच्चन के चाहने वालों के लिए टेंसन भरी खबर है।
महानायक अमिताभ बच्चन ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी आपको बताते चलें सुपरस्टार अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें मुबंई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अमिताभ बच्चन ने शनिवार रात करीब 11 बजे ट्वीट किया, “मेरा कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. अस्पताल में भर्ती किया गया है. अस्पताल अथॉरिटीज़ को जानकारी दे रही हैं. परिवार और स्टाफ का भी कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है. पिछले 10 दिनों में जो लोग भी मेरे करीब आए हैं, उनसे गुज़ारिश है कि वो अपनी जांच जरूर जरूर कराने की मेहरबानी करेंंंंंं कहीं मेरी वजह से किसी और को कोरोना पॉजिटिव ना हो इसलिए कोई भी लापरवाही ना करें

