खटीमा में घरेलू विवाद वे चलते बेटे ने पीट पीट पीटकर पिता को मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हालांकि यह वारदात क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।मिली जानकारी के अनुसार खटीमा कोतवाली अंतर्गत श्रीपुर बिछवां गांव में पिता और पुत्र के रिश्ते को कलंकित करने का एक मामला सामने आया है।
जहां खटीमा के श्रीपुर बीछवा गांव में पुत्र लक्ष्मण सिंह ने घरेलू विवाद विवाद के चलते अपने पिता धर्म सिंह को इतनी बुरी तरह पीटा की उसकी सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हुई। पति द्वारा पिता की हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिता की हत्या के आरोपी पुत्र लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
फिलहाल पुलिस ने हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी पुत्र लक्ष्मण सिंह को जेल भेज दिया है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है हर किसी की जुबान पर बस एक यही बात है क्या कलयुगी बेटे ऐसे होते हैं।
जिस को पाल पोस कर बड़ा करा, उसी ने अपने हाथों से पिता की हत्या कर दी। क्या सिला है बेटे पालपोशकर बड़ा करने का। फिलहाल आपको बताते चलें पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है