


रिपोर्टर : अतुल अग्रवाल


जनपद नैनीताल में नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में व थानाध्यक्ष बनभूलपुरा द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा दिनाँक-28.05.2020 को मुखबिर की सूचना पर गाँधीनगर रोड के सामने गली में थाना वनभूलपुरा से अभियुक्त लखन सोनकर पुत्र बर्फी लाल निवासी शिवनगर थाना ट्रांजिट कैम्प उधमसिहनगर उम्र 28 वर्ष सम्बन्धित मु0 एफआईआर नं० -214/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में 200 ग्राम चरस के गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि साहब मैं यह चरस रजना सोनकर पुत्र स्व डोरीलाल सोनकर निवासी गांधीनगर बनभूलपुरा में रहता है, से लाता हूँ तथा उसी के लिए काम करता हूं तथा बनभूलपुरा क्षेत्र में पीने वालों को बेच देते है। अभियुक्त रजना सोनकर उपरोक्त थाना हाजा से पूर्व में भी अवैध चरस में जेल जा चुके है । अभियुक्त रंजना सोनकर वांछित किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय में समय से पेश किया जायेगा । रजना सोनकर का आपराधिक इतिहास निम्नलिखित हैं-
यह भी पड़े :- सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने की है जरूरत… https://corbetbulletin.com/?p=10272
एस आई मंगल सिंह नेगी (थाना बनभूलपुरा)
का0 868 मुन्ना सिंह ( थाना बनभूलपुरा )
Si मनोज यादव
पुलिस टीम:- एस आई श्री संजीत कुमार राठौड़ ( थाना बनभूलपुरा )
यह भी पड़े :- हल्द्वानी : युवक के चाकू लगने से मचा हड़कम्प… https://corbetbulletin.com/?p=10248
लखन सोनकर पुत्र स्व डोरीलाल सोनकर निवासी गांधी नगर वार्ड नं0 27 थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 28वर्ष मूल शिवनगर ट्रांजिट कैम्प उधमसिहनगर ।
गिरफ्तार अभियुक्त:-
बरामद माल:- अभियुक्त के कब्जे से 200 ग्राम नाजायज चरस मय जामा तलाशी में दो पल्लो वाला तराजू बरामद होना ।
3 एफ आई आर नo -. /20 धारा 188/269/270 आई पि सी
2.एफ आई आर नo – 31/15 धारा 147/148/149/336/342/506 आई पि सी
एफ आई आर नo -116/11 धारा 18/20 एनडीपिइस एक्ट
