


रिपोर्टर युसूफ अंसारी

हल्द्वानी के बंनभूलपूरा रात्रि को उप निरीक्षक मंगल सिंह,उपनिरीक्षक धर्म सिंह,कॉस्टेबल अशोक कुमार, कॉस्टेबल एहसान अली के द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु बरेली रोड पर सनी बाजार इंदिरा नगर फाटक पार कर गोला बाईपास रोड में गश्त के दौरान एक व्यक्ति गोला जंगल से रोड के ऊपर को आता दिखाई दिया जैसे ही उस व्यक्ति की नजर पुलिस की सरकारी गाड़ी पर पड़ी तो उस व्यक्ति द्वारा वाहन को देखकर वापस रोड से नीचे जंगल को तेज तेज कदमों से चलने लगा इतनी रात्रि में जंगल में आने और पुनः जंगल को जाने के कारण व्यक्ति पर शक होने पर वाहन सरकारी को रोड पर खड़ा कर वाहन से उतर कर अपनी-अपनी टाॅचों के माध्यम से व्यक्ति का पीछा करते हुए 50 मीटर आगे जंगल की ओर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया तथा नाम पता पूछे जाने पर अपना नाम आशु उर्फ तोतला उर्फ इमरान पुत्र एजाज खान निवासी काबुल का बगीचा थाना बनभूलपुरा उम्र 22 वर्ष बताया गया तथा जामा तलाशी लेने पर उपरोक्त व्यक्ति के कब्जे से 12 बोर तमंचा मय जिंदा कारतूस बरामद किया गया पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं बेरोजगार हूं तथा मेरे चार बच्चे हैं मैं दिन में सोता हूं तथा रात्रि को अपने अन्य साथियों सलीम शोएब, दानिश उर्फ चिकना के साथ मिलकर बंद घरों के ताले तोड़कर चोरियां करते हैं रात्रि के समय पकड़े जाने के डर से मैं अपने साथ तमंचा ले जाता हूं तथा मेरे अन्य साथी चाकू आदि सामग्री बचाव हेतु अपने साथ ले जाते हैं पूर्व में भी मैंने अपने साथियों के साथ मिलकर बंद घर मिलने पर चोरियां की गई थी दानिश उर्फ चिकना, सलीम उर्फ शुएब ने लाॅक डाउन के दौरान बदं घरों से बाहर फंसे लोगों के घरों में चोरियां की गई थी हम तीनों ने इंदिरा नगर मोहम्मदी मस्जिद के पास मोहम्मद सलीम घर के दो मंजिले से एक मांग टीका और करीब 1000 रुपये चुराए थे उसी समय मलिक के बगीचे से अनवर भाई के बंद घर से दो मंजिलें वाले कमरे से कुंडी काटकर मांग टीका व एक एल इ डी 40 इंच की चोरी की गई थी। मांग टीका व एल ई डी टी0वी0 को बेचने ले जाते समय पुलिस ने दानिश चिकना और सलीम को गिरफ्तार कर लिया गया इन चोरियों के अतिरिक्त हम तीनों ने लाॅक डाउन के दौरान चौधरी कॉलोनी गौजा जाली में भी एक दुकान से रात्रि में चोरी की गई की दुकान के काउंटर से जो भी सामान व पैसे थे हमने सारा एक थैली में डाल कर आए थे बाद में हमने देखा तू हमें वहां से एक मंगलसूत्र व ₹1000 और एक सोमवती नाम का आधार कार्ड भी मिला था जिसमें से रूपये व मांग टीका इस जंगल में दानिश व सलीम ने छुपाया था जगह मालूम नहीं है तथा जबकि दो सोने की छोटी बड़ी अंगूठी एक बच्चे की पहनने तवाजिया एक थैले में मैंने यही जंगल में पन्नी के अंदर रखकर छुपा रखा है
उसी पन्नी के अंदर सोमवती नाम का आधार कार्ड भी है अंगूठी और तवाजिया हम तीनों ने उत्तर उजाला में शनि बाजार गेट में हिजडों वाली गली से चुराया था ज्वेलरी और आधार कार्ड आशु तोतला ने यही 10 मीटर की दूरी झाड़ियों से ही हमें निकाल कर दिया उक्त बरामद चोरी की सामग्री को वाछित चोरी की सामग्री से मिलना किया गया तो वही पायी गयी। अभियुक्तों आशु तोतले को पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 86/2020 धारा 457/380/411 भादवि से बरामद तमंचा कारतूस के आधार पर जुर्म धारा 25 आर्म्स एक्ट से भी अवगत कराते हुए मुकदमा अपराध संख्या 227/20 धारा 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी मालः-1-12बोर तमंचा मय जिंदा कारतूस2-एक अंगुठी धातु सोना3-तवाजिया सोना धातु4-लोकेट सोना धातुगिरफ्तार अभियुक्तः-आशु/तोतला/इमरान पुत्र एजाज खान निवासी काबुल का बगीचा थाना बनभूलपुराउम्र-22 वर्षचोरी की घटना में संलिप्त साथी:-1- अभियुक्त ललई/शोयेब(जेल)2- अभियुक्त दानिश चिकना(जेल)निम्न मुकदमों में वांछित:-मु0अ0स0-86/20 धारा 380/457/411 भादविमु0अ0स0-90/20 धारा 380/457/411 भादविमु0अ0स0-91/20 धारा 380/457/411 भादविमु0अ0स0-92/20 धारा 380/457/411 भादविचोरियों का विवरणः-उत्तर उजाला (जावेद) चैधरी कालोनी (शुभम शाहु), मलिक का बगीचा (अनवर), मोहम्मदी मस्जिद(शबनम) के पास में हुई थी ।गिरफ्तार करने वाली टीमः1 – एस आई मंगलसिंह2- एस आईधरम सिंह3- कानि0 अशोक कुमार4- कानि0 एहसान अली
