बहादुर सिंह जंगी ने जिले के वन खत्तों और वन गाँवों में परिवार रजिस्टर,स्थायी निवास,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की उठाई आवाज़
हल्द्वानी अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला संयोजक बहादुर सिंह जंगी के नेतृत्व में किसान महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल नैनीताल जिले के वन खत्तों और वन गाँवों में परिवार रजिस्टर, स्थायी निवास, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू करने के संबंध में जिलाधिकारी महोदय से जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में मिला। जिलाधिकारी महोदय ने इस पर शीघ्रता से कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
किसान महासभा के जिला संयोजक बहादुर सिंह जंगी ने बताया कि, “आज़ादी के इतने वर्षों बाद भी आश्चर्यजनक रूप से नैनीताल जिले के वन खत्तों और वन गावों में रहने वाले लोगों का न तो परिवार रजिस्टर बना है और न ही स्थायी निवास। यहां तक कि उनके जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र भी नहीं बन रहे हैं। जिससे वे शिक्षा ग्रहण करने, रोजगार करने, वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन जैसी बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित हो रहे हैं। जो कि यहाँ के लोगों के बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकारों का भी हनन है।” उन्होंने बताया कि, “किसान महासभा के आंदोलन और दबाव में कुछ खत्तों में परिवार रजिस्टर,स्थायी निवास बने हैं लेकिन अभी भी कोटाबाग, रामनगर और हल्द्वानी ब्लॉक के छूट गए खत्तों व वन गांवों में सैकड़ों नागरिक इससे वंचित हैं। इन सभी परिवारों को भी परिवार रजिस्टर, स्थायी निवास, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र की सुविधा दी जानी चाहिए।”
जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी नैनीताल से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला संयोजक बहादुर सिंह जंगी, माले जिला सचिव डॉ कैलाश पाण्डेय, बशीर अहमद, मुहम्मद अली, पुष्कर सिंह दुबड़िया, हरीश चंद्र सिंह भण्डारी शामिल रहे।