


ब्रेकिंग न्यूज़
ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी
बहेड़ी के वार्ड नंबर 22 के सभासद ने उठाया सफाई का बीड़ा अपने वार्ड को सपा कराने का लिया लक्ष्य
बहेड़ी के वार्ड नंबर 22 में वार्ड सभासद सलीम चन्दा अपने वार्ड में लगातार सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए सभी कर्मचारियों के साथ खुद लगकर हर गली जाकर सफाई के ऊपर दिया विशेष ध्यान और अपने वार्ड को चमकाने का बीड़ा उठाया और सभासद सलीम चंदा ने कहा मेरी तरह सभी सभासद भाई अगर वार्ड में थोड़ी थोड़ी सफाई कराएं टाइम निकालकर तो हमारे वार्ड एकदम क्लीन दिखेंगे और गंदगी से हम बचेंगे और बीमारि से आज परेशान हुए हैं हम फिर बीमारी भी कम लगेगी क्योंकि गंदगी जहां होती है

वही बीमारी अपना घर बना लेती है वार्ड नंबर 22 के सभासद सलीम चन्दा अपने सभी वार्ड वासियों से करी एक अपील हाथ जोड़कर कहा कि मेरे वार्ड वासियों से निवेदन है कि वह अपने घर से ना लिख लें और केवल और केवल जरूरत पड़ने पर ही लिख ले सेनीटाइज करते रहें मार्क्स भी लगाए रहे बाहर निकलते समय सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें सभी वार्ड वासियों से मेरी यही अपील है
