


ब्यूरो चीफ शादाब अली

कैमरामेन: सलीम अहमद
बहेड़ी तहसील को सेनेटाइजर कराकर उपजिलाधिकारी रमेशचंद्र जी द्वारा बहेड़ी तहसील को सील किया गया । क्योंकि कल ही तहसील के पास मैं बेग कॉम्प्लेक्स मैं दो कोरोना पॉज़िटिव मिलने से कल वो बेग कॉम्प्लेक्स का एरिया सील किया गया था । आज उपजिलाधिकारी रमेशचंद्र जी व इंस्पेक्टर बहेड़ी पंकज पंत और चौकी इंचार्ज बहेड़ी अरुण कुमार के द्वारा बहेड़ी तहसील को सील किया गया । कोविड 19 को लेकर प्रशासन द्वारा सतर्कता बरती जा रही है ।
