



रिपोर्ट. क्राइम रिपोर्टर जावेद हुसैन ज़ैदी रामपुर
बाइक पर सवार रामपुर डीएम ने लगाया 16 दुकानों पर जुर्माना
लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए एक बार फिर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। डीएम ने रामपुर से लेकर मिलक तक भ्रमण कर 27 वाहनों का चालान कराया। जबकि 16 दुकानदारों पर जुर्माना ठोकने के आदेश दिया। इस दौरान उन्होंने बाइक रोकने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने की घोषणा की है। प्रशासन की सख्ती के बाद भी पुलिस लॉग डाउन को सख्ती से लागू नहीं कर पा रहे हैं। डीएम द्वारा किए गए रियलिटी चेक में पुलिस एक बार फिर फेल साबित हुई। डीएम आंजनेय कुमार सिंह कल रात रामपुर से लेकर मिलक तक बाइक लेकर निकले। लेकिन सिवाय एक स्थान के कहीं भी डीएम की बाइक को नहीं रोका गया।
मजे की बात यह रही की मिलक की एसडीएम व सीओ सड़क पर गश्त करते रहे और डीएम मिलक की गलियों में राउंड लेते रहे। मगर किसी को डीएम के आने की सूचना नहीं मिल पाई, जिस पर डीएम ने नाराजगी जताई। डीएम की बाइक को केवल रामपुर रोडवेज के पास रोका गया और उनसे पूछताछ की गई। बाकी कहीं पर भी डीएम से कोई पूछता नहीं हुई। इस दौरान डीएम को मिलक में 16 दुकानें खुली मिली जिस पर उन पर जुर्माना छोड़ने का आदेश दिए हैं। इसके अलावा 27 वाहनों का चालान भी किया गया। डीएम ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अफसरों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। डीएम ने साफ किया है कि लॉक डाउन का कड़ाई से पालन किया जाए..

