


रिपोर्टर पंकज सक्सेना

बाज़ार खुलवाने को लेकर अब्दुल मतीन सिद्दीकी जी द्वारा जिला अधिकारी महोदय को नगर मजिस्ट्रेट द्वारा एवं एसएसपी महोदय एसपी सिटी महोदय एसडीएम महोदय को एक ज्ञापन दिया
उत्तराखंड जैसा कि आपको अवगत ही है कि लगभग ढाई माह से तमाम छोटे – बड़े कारोबार बन्द है। लेकिन लगभग सभी दुकाने व अन्य कारोबार धीरे – धीरे खोल दिये गये है। वर्तमान में जनपद के सभी हाट बाज़ार, फल – सब्जी वाले वो, आईसक्रीम एवं चाट इत्यादि के ठेले खोखे लगाने वालो के कारोबार अभी तक बन्द है। बाज़ारो में हल्द्वानी शहर का मुख्य शनि बाज़ार भी बन्द है। यह कुमाऊँ का सबसे बड़ा हाट बाज़ार है और पूरे कुमाऊँ से लोग यहाँ खरीदारी करने आते है। इस बाज़ार में तमाम ज़रूरतों के सामान बाज़ार से काफी कम दामों में मिल जाते है। जिस कारण मध्यमवर्गीय व गरीब लोग अपनी ज़रूरतों का सामान आसानी से खरीद लेते है। इस तरह के बाज़ार पूरे जनपद में अलग – अलग दिनो में लगते है। इन बाज़ारो के बन्द हो जाने से जहाँ एक ओर हज़ारो दुकानदारों के परिवार भुखमरी के कगार पर पहुँच गये है। वही आम जनता भी मेन बाजारो से अपनी ज़रूरतों का सामान खरीदने में असमर्थ है। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि जनहित में आम जनता की समस्याओं एवं उक्त दुकानदारों की आर्थिक स्थिति को देखते हुये आसान शर्तों के साथ उक्त कारोबारियों को भी अपने कारोबार करने की जल्द से जल्द व्यवस्था कराने के निर्देश देने की कृपा करें । जिससे यह लोग भी अपने परिवारों का सही से पालन पोषण कर सके।
आज दिनांक 08/06/2020 को हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी जी द्वारा जिला अधिकारी महोदय को नगर मजिस्ट्रेट द्वारा एवं एसएसपी महोदय एसपी सिटी महोदय एसडीएम महोदय को एक ज्ञापन दिया गया और जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया कि हम इस पर जल्दी विचार करेंगे।
