


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
आज हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में 15वे दिन भी प्राइवेट स्कूलों की फीस माफी के लिए धरना जारी रहा जिसमे धरने के संयोजक रोहित कुमार पार्षद आज क्रमिक अनशन पर बैठे और उसके साथ ही उन्होंने अपने खून से लिखित ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड को लिख कर भेजा।
पार्षद रोहित कुमार ने बताया कि जब तक प्रदेश सरकार कोई फैसला नही लेती है तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी, आज धरना स्थल में ग्राम प्रधान संगठन की अध्यक्ष रुकमणी नेगी , उपाध्यक्ष सचिन कुमार ने भी अन्य प्रधानों के साथ अपना समर्थन दिया व कहा कि यह आंदोलन आमजन से जुड़ा हुआ है
समस्त प्रधान इस आंदोलन में कन्धे से कंधा मिलाकर चलेंगे। इस दौरान धरना स्थल में सुमित हृदयेश,पार्षद महेश चंद्र, मुकुल बल्यूटिया, गुरूप्रीत सिंह प्रिंस, ममता बिष्ट, इस्लाम मिकरानी, राजेन्द्र नेगी, सुशील भट्ट, सुमित कुमार, गजेन्द्र गौनिया, कुणाल, उज्ज्वल, मानस बेलवाल आदि उपस्थित थे।

