


रिपोटर,यूसुफ वारसी

जब से हमारे देश मे लोकडॉन चल रहा है गरीब इंसान का खाना खाना हुआ मुश्किल…
हल्द्वानी जब से हमारे देश मे लोकडॉन की इस्थिति है जब से गरीब आदमी के सामने ब उसके परिबार के सामने रोटी खाने का है गहरा संकट ऐसा ही एक मामला हमारे सामने आया है एक सक्स प्रेम सिंह बिष्ट जो पहाड़ के रहने बाले है उनका कहना था के मे रोड बेज चौराहे पर इस्थित एस के होटल मे मैनेजर हु और मेरी तनखा 6000,रुपये पर मंथ है जो कि लोकडॉन के चलते 4,5 माह से मुझे सेलरी नही मिल पाई है जिस वजह जह से मेरे घर मे रोटी खाने के भी लाले है साहब मेरा बेटा अभी छोटा है और वह मुझ से पूछता है पापा आप मेरे लिए चीज नही लाते अब मे उसे क्या बताऊँ के रोटी खाने के तो लाले है में उस के लिए चीज कहाँ से लाऊं उन्होंने कहा सर हमारा होटल तो क्वारन टिन के लिए सरकार के पास है जिस बजह से होटल मालिक से पैसे मांगने पर जबाब मिलता है जब सरकार पैसा देगी तब तुम्हे पैसा मिलेगा साहब गरीब होना इतना परेसान करता है कि क्या करें मेने हमारे वार्ड के पार्षद से भी अपनी परेसानी बताई तब उन्होंने मुझ से कहा के तुम्हारा पिला कार्ड है और मुझे 4,5 किलो रासन दे दिया और कुछ नही साहब मे बहुत परेशान हु मेरी मदद की जाये
