



रिपोर्टर राजेश सिंह रस्तोगी
लॉक डाउन के चलते लगातार वरिष्ठ भाजपा नेता श्री महेन्द्र सिंह अधिकारी जी और श्रीमती रेनू अधिकारी जी दर्जा राज्यमंत्री द्वारा निर्धन एवं गरीब लोगों के भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है इस उद्देश्य से की कोई भूखा ना रहे जहां आए दिन सैकड़ों लोग भोजन कर रहे हैं

करोना वायरस के चलते गरीब व असाहाय लोगो के आगे एक बहुत बड़ी परे शानी खड़ी हो गयी है जिसके चलते कुछ लोग गरीबो की मदद के लिये आगे आ रहे ताकि कोई भूखा न रेह जाये इसी तरह से आज कुछ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सामने आये और इन्होने गरीबो को भोजन व जरूरति सामान मोहय्या करवाया ये लोग भूखो को खाना खिलाने के लिए मोदी रसोई नाम से संस्था भी चला रहे है
