


रिपोर्टर मुस्तेजेर फारूकी

मंडी समिति अध्यक्ष ने किया अवलोकन।
कालाढूंगी। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए शासन प्रशासन तथा सामाजिक संस्थाएं जागरूकता अभियान चलाए हुए हैं। भाजपा युवा मोर्चा ने भी प्रदेश भर में जगह जगह पेंटिंग बनाकर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। कालाढूंगी विधानसभा में भी भाजयुमो ने जगह जगह पेंटिंग बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। गुरुवार को कोटाबाग में ऐसी ही जागरूकता संदेश देने वाली पेंटिंग का पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष एवं मंडी समिति अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने अवलोकन किया। इसी के साथ गजराज बिष्ट ने लोगों से सावधानी बरतने एवं मास्क का प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने की अपील भी की। भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंशु पांडे ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए संदेश देने वाली यह पेंटिंग पूरे कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में बनवाई जा रही हैं। इस दौरान भाजयुमो नेता अंशु पांडे, हेमंत कुमार हनी, मदन बजवाल, प्रदीप छिमवाल,विनोद पाण्डेय, हरीश ढोडियाल, राजेन्द्र गंगोला, जीवन मेहरा,रजत बधानी,दीप चंद्र तिवारी,आदि उपस्थित थे।
