
कालाढूंगी। हल्द्वानी शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी भाजपाई की जनयन्ती पर लोक मणि दुमका संस्था द्वारा भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज पाठक के सौजन्य से अटल बिहारी वाजपेई की जन्मोत्सव के उपलक्ष में एक रक्त दान सीवर का आयोजन किया गया जिसमें 22 वर्षी शालीन शेखर शुक्ला द्वारा 19वीं बार रक्तदान किया और जहां भी जरूरत होती है वहां हमेशा रक्तदान करने के लिए हमेशा तय्यार रहते है कई बार तो ऐसा भी हुआ है कि तुरंत आवश्यकता पड़ी है जहाँ पर मौके पर जाकर युवा शेखर द्वारा रक्तदान कर कई लोगो को जीवनदान भी देने का कार्य किया है इतनी कम आयु में 19 बार रक्तदान करने पर क्षेत्र वासियो उनकी सरहाना की इस दौरान शेखर से जब मालूम किया गया कि आप को सामाजिक कार्य व रक्तदान महादान की प्रेंणा कहा से मिली तो उन्होंने इसका सिरे अपनी माँ को दिया उन्होंने कहा कि उनकी माँ ने हमेशा यही सिखाया की अगर आप की मद्दत से किसी का जीवन बचता है तो ये सबसे बड़ा पुन का कार्य है । बताते चले शेखर सुक्ला की माँ आशा सुक्ला प्रमुख समाज सेविका है और उन्होंने लाकडाउन्न के दौरान अनेक समाजिक कार्य किए है।

