



संपादक मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी पहाड़ों पर हुई तेज बारिश ने कालाढूंगी मैथी शाह नाला फिर उफान पर आ गया। नाले के उफान पर आने से रामनगर-कालाढूंगी हाईवे पर वाहनों का आवागमन काफी देर तक ठप रहा और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई शनिवार को सुबह हुई भारी बारिश से मेथीशाह नाला उफान पर आ गया। इस कारण रामनगर-बाजपुर-हल्द्वानी मुख्य हाइवे करीब कई घंटे तक बंद रहा। स्थानीय लोगों के मुताबिक नाले ने पिछले दस साल का रिकार्ड तोड़ दिया। दस साल पहले आए नाले ने तब गांव में भारी मात्रा में भू-कटाव किया था। नाले का रौद्र रूप देख नाले के आसपास निवास कर रहे लोग दहशत में आ गए। मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली और झमाझम बारिश हुई। हर बरसात में उफान पर आने वाला मेथीशाह नाले में सुबह इतना पानी आया कि रामनगर-बाजपुर-हल्द्वानी हाइवे करीब घंटे तक बंद रहा। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर लगे जाम को खुलवाया देर रात्रि हुई
भारी वर्षा ने ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर तबाही मचाई। किसानों की बरसात के पानी से काफी नुकसान हुआ है कई किसानों की खेत मे रोखड़ तक बन गई इधर कालाढूंगी ग्रामसभा रामपुर, पूरनपुर, निगम, आदि गावों में भी काश्तकारों का भारी नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा पूरनपुर के निगम नाले ने जमकर तबाही मचाई है। नाले का पानी छोटी हल्द्वानी गांव के कई घरों में घुस गया। खेत तालाबों में तब्दील हो गए। उफनते नाले ने गांव में कई ग्रामीणों की कृषि भूमि में भी भारी कटाव हुआ है।

