


भूख हड़ताल में तब्दील हुआ बुद्धपार्क में फीस माफी को लेकर सांकेतिक धरना
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
आज हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में रोहित कुमार के द्वारा चलाए गए फीस माफी के धरने को 11दिन बीत चुके हैं लेकिन शासन प्रशासन एवं सरकार के द्वारा अभी तक कोई भी निर्णायक कदम नहीं उठाया गया है वहीं दूसरी ओर अभी तक कोई भी उच्च अधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचे हैं जिसके बाद आज से बुद्ध पार्क में भूख हड़ताल में धरना हुआ तब्दील धरने पर बैठे पार्षदों एक समाजसेवियों का कहना है |
जब तक सरकार जनहित में फीस माफी एवं प्राइवेट स्कूलों के द्वारा अभिभावकों का ट्यूशन के नाम पर फीस को लेकर उत्पीड़न बंद नहीं किया जाता है तब तक बुद्ध पार्क में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रहेगी और कोई इस धरने के दौरान यदि कोई भी अप्रिय घटना यहां से होता है या किसी व्यक्ति को कोई नुकसान पहुंचता है |
इसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन एवं प्रदेश सरकार की होगी क्योंकि प्रदेश सरकार बिल्कुल गूंगी और बहरी बनी बैठी है पिछले 11 दिनों से चल रहे धरने में अभी तक कोई भी उच्च अधिकारी या सरकार का जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा है जिससे धरना स्थल पर पार्षदों एवं अभिभावकों व आमजन में खासा रोष व्यक्त है वही धरना स्थल पर बैठे पार्षदों का कहना है लड़ाई आर-पार की होगी या तो हम जीतेंगे या हम यहां से नहीं हटेंगे जब तक कि सरकार के द्वारा फीस माफी को पूरी तरह लागू नहीं किया जाता है |
