



जावेद हुसैन जैदी रामपुर उत्तर प्रदेश
मंडी में बिना मास्क लगाए मिले दुकानदारों पर पड़ा जुर्माना
रामपुुुर सोमवार को लॉक डाउन को लेकर प्रशासन ने फिर सख्ती दिखाई है। डीएम ने मंडी समिति में छापा मारकर मास्क न पहनने वाले दुकानदारों और खरीदारों पर जुर्माना लगा दिया। इस कार्रवाई से मंडी समिति में हड़कंप मच गया है। इसके अलावा उन्होंने कई वाहनों का चालान भी कराया।

लॉक डाउन के 12वें दिन प्रशासन और सख्ती कर दी है। जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने सोमवार को सुबह के वक्त मंडी समिति में छापा मारा, जहां पर उन्होंने बिना मास्क पहने लोगों मास्क पहनने के निर्देश दिए। मास्क न पहनने वाले कारोबारियों, सब्जी खरीदारों पर जुर्माना लगाने का आदेश दिया। उन्होंने अपने पास सैनिटाइजर न रखने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश दिए। इस कार्यवाही से खलबली मच गई है।
डीएम ने मंडी में आने वाले कारोबारियों को मास्क पहनने के निर्देश दिए। साफ किया है की मास्क न पहनने वाले कारोबारियों पर जमाना लगाएगा। डीएम ने इसके अलावा शहर के विभिन्न मोहल्लों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की। इसके अलावा बेवजह बाहर घूमने वालों पर जुर्माना डालने के आदेश दिए।
