



संवाददाता शाहिद अंसारी
लॉकडाउन; में किडनी बीमारी से जूझ रहे अशोक की जान बचाने को रियाज ने दिया ब्लड,
बरेली के क्योलड़िया में कोरोना महामारी को लेकर देश में सभी धर्म के लोग एक जुट होकर एक दूसरे की मदद कर रहे हैं। सोमवार को जब क्योलड़िया के रहने वाले गुर्दे की समस्या से पीड़ित अशोक की हालत बिगड़ने लगी तो उन्हें ब्लड की जरूरत हुई तो अपने परिचितों से संपर्क किया लेकिन जब सभी ने लॉक डाउन में अस्पताल जाने से इंकार किया तो ज़िंदगी से हार मान ली,और जब यह बात उनके पड़ोसी रियाज सकलैनी को पता चली तो उन्होंने अशोक को अपनी ही सवारी से ले जाकर अशोक को बरेली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया और उन्हें तीसरी बार अपना ब्लड देकर उनकी जान बचाने का काम किया। और देश के नाम एक संदेश भी दिया,रियाज की इस पहल पर अशोक का परिवार तो उन्हें दुआएं दे ही रहा है जबकि गांव के लोग भी इसकी तारीफ करते हुए इस कार्य को सामाजिक एकता और भाईचारे की नजर से देख रहे हैं,

क्योलड़िया के रहने वाले अशोक गंगवार की एक साल पहले किडनी फेल हुईं तो उनके परिजनों ने उनका इलाज शुरू कराया। परिजन पिछले एक साल से बीमार अशोक को दिल्ली बरेली के निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। पिछले एक साल से परिवार के मुखिया के बीमार होने पर उनके इलाज में दस लाख से ज्यादा रुपया खर्च होने से परिवार पर परिचितों और रिश्तेदारों का लाखों रुपया कर्जा हुआ तो सभी ने उनसे मुंह मोड़ लिया। सोमवार को अशोक की हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उन्हें बरेली ले जाने को परिचितों से संपर्क किया।
लेकिन जब काफी समय बीत जाने पर कोई भी नहीं आया तो पड़ोसी रियाज सकलैनी ने उनके घर आकर चिंता नहीं करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद रियाज अपनी सवारी से अशोक को लेकर बरेल
