ब्रेकिंग न्यूज़
महिला जन कल्याण सोसायटी ने निकाला कैंडल मार्च
ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी
प्रदेश में हो रहे लगातार रेप और बलात्कार की वजह से सभी मां और बहनें डरी हुई है, आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर महिला जन कल्याण सोसायटी के अध्यक्ष रीना खांन की अध्यक्षता में महिलाओं ने गांधी उद्धान में कैंडल मार्च निकालकर अपनी आवाज उठाई और केंद्र और प्रदेश सरकार से मांग की है रेप और बलात्कार के खिलाफ सख्त से सख्त कानून बनाया जाए, इस मौके पर महिला जनकल्याण सोसायटी की अध्यक्ष रीना खांन ने हाथरस के साथ ही साथ आगरा,बलरामपुर में हुयी रेप की घटना पर गहरा दुख जाहिर करते हुये कहा कि ये जो जघन्य अपराध हुआ है
जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है उनको सख्त से सख्त सजा दी जाये और पीडित परिवार को न्याय के साथ साथ मुआवजा भी दिया जाये ताकि पीडित परिवार को परेशानी का सामना न करना पडे, इसके साथ ही साथ महिला जनकल्याण सोसायटी की अध्यक्ष रीना खांन ने ये मांग भी की है कि हाथरस के डीएम प्रवीन कुमार को मनीषा के परिवार को धमकी देने पर बर्खास्त किया जाये.
