


रिपोर्टर : शादाब बरेली

जंगली सुअर के मांस के साथ पकड़ा शिकारी पुलिस चौकी से फरार या अमरिया थाना पुलिस की साठगाँठ से हुआ फरार…
पीलीभीत के (अमरिया) रेंज में जंगली सुअर के मांस के साथ पकड़ा गया शिकारी शनिवार सुबह ड्यिूनी डैम पुलिस चौकी से कुछ ही देर में फरार हो गया। उसने चौकी के सिपाहियों से प्यास लगने का बहाना बनाया। दरोगा और सिपाही ने लापरवाही दिखाते हुए उसे अकेले ही नल पर भेज दिया। इसी का फायदा उठाकर वह पीछे की तरफ झाड़ियों से बाहर निकलकर भाग गया। बाद में पुलिस ने उसे तलाशने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। एसपी ने एसओ अमरिया से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। फिलहाल शिकारी की कोई लिखापढ़ी न होने पर पुलिसकर्मी अपनी लापरवाही पर पर्दा डालने में जुट गए हैं।
एक सूचना पर दबिश देने के बाद पुलिस ने शनिवार सुबह सात बजे भूड़ा गांव निवासी भूपाली पुत्र रामलाल को जंगली सुअर के मांस के साथ पकड़ा था। भूपाली को चौकी पर बैठाने के बाद उसकी सूचना वन विभाग को दी गई। तीन घंटे तक कोई वनकर्मी पुलिस चौकी पर नहीं पहुंचा। सुबह 10 बजे पकड़े गए शिकारी ने प्यास लगने की बात पुलिस कर्मियों से कही। बताते हैं कि चौकी पर मौजूद दरोगा और एक सिपाही ने विश्वास करके उसे अकेले ही 20 मीटर दूर लगे नल पर भेज दिया। इसी लापरवाही का फायदा उठाकर शिकारी चौकी के पीछे की तरफ झाड़ियों से होकर फरार हो गया। काफी देर बाद तक जब वह वापस नहीं आया तो पुलिसकर्मी उसे देखने पहुंचे, तब उसके फरार होने का पता लगा। इसके बाद खुद को फंसता देख दरोगा-सिपाही ने आसपास के खेतों और झाड़ियों में उसे तलाश किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।
उधर, सामाजिक वानिकी के डिप्टी रेंजर देवऋषि टीम के साथ चौकी पहुंचे। वहां आरोपी के फरार होने का पता लगने पर वह वापस चले गए। चूंकि पूरे मामले की कोई लिखापढ़ी नहीं की गई थी, इसलिए पुलिस मामले को दबाते हुए अपना बचाव तलाशने लगी। मगर कुछ ही देर में पुलिस की लापरवाही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। एसपी जयप्रकाश ने एसओ अमरिया उदयवीर सिंह को मौके पर जाकर जांच कर रिपोर्ट मांगी। इसके साथ ही फरार आरोपी की धरपकड़ के निर्देश दिए। बरामद मांस को लेकर पुलिस के पास नहीं जवाब
पुलिस चौकी से फरार हुए आरोपी भूपाली से करीब पांच किलो जंगली सुअर का मांस बरामद होना बताया गया था। उसके चौकी से फरार होने के बाद भले ही अफसर गंभीरता बरतने का दावा कर रहे हों, मगर हकीकत कुछ और है। घंटों बाद भी पुलिस यह नहीं बता सकी कि बरामद मांस कहां गया?
पुलिस से सूचना मिलने पर हमारी टीम जब तक चौकी पहुंची, उससे पहले ही शिकारी भूपाली भाग चुका था। वन विभाग की टीम को न तो चौकी पर शिकारी मिला, न ही बरामद मांस। उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। – देवऋषि, डिप्टी रेंजर, सामाजिक वानिकी
मामला संज्ञान में आया है। एसओ अमरिया को मौके पर जाकर गहनता से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। एसओ से रिपोर्ट मांगी गई है। इसमें पुलिस की लापरवाही निकलती है तो कार्रवाई की जाएगी। – जयप्रकाश, एसपी
