


मासूम आफिया जहीर उम्र 7 साल ने आज रखा ज़िंदगी का पहला रोजा
हमारे ब्यूरो चीफ जहीर आलम अंसारी की बेटी ने पहला रोजा रखकर मुल्क की तरक्की की दुआ मांगी
रमजान मुबारक महीने के का आखिरी रोजा और अपनी जिंदगी का पहला रोजा आफिया जहीर उम्र 7 साल ने आज रखा आफिया जहीर जहीर अंसारी की सुपुत्री हैं और सेंट थेरेसा स्कूल काठगोदाम में कक्षा दो कि विद्यार्थी हैं आफिया जहीर ने माहे रमजान में नमाज की पाबंदी की और अपनी जिंदगी का पहला रोजा आज मुकम्मल तरीके से अदा किया रोजदार आफिया जहीर आफिया जहीर ने अपने नए कपड़े ना बना कर उन पैसों से गरीबों की मदद करने की इच्छा जाहिर की जहीर अंसारी ने बताया कि उनके परिवार में सभी रोजे नमाज की पाबंदी करते आ रहे हैं उनके दो लड़के और भी पूरे रोजे रख रहे हैं छोटी बेटी ने भी आज माहे रमजान के आखरी रोजे को अपना पहला रोजा रखकर इबादत की अल्लाह से दुआ की कि मुल्क में अमन-चैन और पूरी दुनिया से करो ना वायरस की बीमारी से निजात मिले

