



सव रिपोर्टर शाहनवाज़ मालिक हल्द्वानी

हल्द्वानी शहर में शहर की पुलिस देवदूत बनकर लोगों की कर रही है सेवा वही हल्द्वानी के आरटीओ चौकी प्रभारी निर्मल लटवाल अपनी छोटी छोटी दो मासूम बच्चियों को छोड़कर रात दिन लोगों की कर रहे हैं सेवा ड्यूटी के साथ अपने परिवार का भी रख रहे हैं ध्यान

परिवार की छोटी बच्चियों से बना रखी है दूरी ऐसे लोगों को भारत का सलाम हर भूखे और जरूरतमंद की सेवा कर रहे हैं निर्मल लटवाल सभा के सरल और खुशमिजाज रहने वाले निर्मल लटवाल अपने क्षेत्र में ड्यूटी के साथ-साथ अपराधियों पर भी निगाह बनाते हुए देश सेवा में समर्पित हैं चौकी प्रभारी आजकल उत्तराखंड पुलिस का दूसरा ही रूप देखने को मिल रहा है
जिसे हर कोई सलाम करता दिखाई दे रहा है वही चौकी प्रभारी की टीम भी उनके साथ भरपूर साथ दे रही है जगह-जगह लोगों की सेवा कर रही है जगह-जगह लोगों के घर तक पहुंचा रहे राशन आजकल मुखानी और आरटीओ पुलिस कर रही है

देवदूत बनकर लोगों का काम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर सभी पुलिस ड्यूटी के साथ-साथ लोगों का कर रही है भला सभी लोग निर्मल अटवाल के कर रहे हैं प्रशंसा उनके क्षेत्र में नहीं है किसी को कोई परेशानी लोगों की शिकायत पर तुरंत करते हैं कार्रवाई
