हल्द्वानी मुख्यमंत्री तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार 18 फरवरी को जनपद भ्रमण पर आ रहे है। जानकारी देते हुये मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी विजय बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री रावत 18 फरवरी गुरूवार को 4 बजे जीटीसी हैलीपेड देहरादून से प्रस्थान कर सायं 5 बजे एफटीआई हैलीपैड हल्द्वानी पहुचेंगे। मुख्यमंत्री श्री रावत सायं 5.05 से 6 बजे तक कार्यकर्ताओं के साथ संवाद एफटीआई सभागार मे करेंगे इसके उपरान्त सांय 6 बजे से 7ः30 बजे तक जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद करेंगें तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस काठगोदाम में करेंगे। अगले रोज 19 फरवरी शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से 11 बजे के मध्य जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके उपरान्त 11ः20 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर 11ः30 बजे मुक्त विश्वविद्यालय पहॅुचकर उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का लोकापर्ण एवं उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय परिसर मे कुलपति आवास, विज्ञान भवन, अतिथि गृह, बहुउददेशीय भवन तथा कर्मचारी आवास का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री 12ः35 से 1 बजे के मध्य प्रेस वार्ता करेंगे। श्री रावत अपराह्न 1 बजे मुक्त विश्वविद्यालय से कार द्वारा प्रस्थान कर 1ः10 बजे एफटीआई पहुचेंगे जहां से मुख्यमंत्री हैलीकाप्टर द्वारा देहरादून को प्रस्थान करेंगे।