



उत्तराखंड पुलिस से न्याय मांग रही सास बहू
संवाददता समी आलम
सामाजिक कार्यकर्ता बी सी पंत पीड़ित से मिले महिला कमला लटवाल
कि हमें न्याय दिलाएं प्रशासन तक हमारी बात को पहुंचआइए और दोबारा निष्पक्ष जांच कराइए मेरे दोनों बेटे बेकसूर हैं

यह कहना है कमला लटवाल जो बच्चों की मां है
हल्द्वानी गौलापार पूर्वी खेड़ा सुल्तान नगरी सूरज लटवाल और कमला लटवाल को लूटपाट और मारपीट के केस में 22 जुलाई 2021 को बंद किया हुआ है आज सामाजिक कार्यकर्ता को 15 दिन से बुला रही यह महिला आज सामाजिक कार्यकर्ता सुल्तान नगरी
ग्वालापार निवास पहुंचे
परिवार में रो रो के बुरा हाल है पत्नी हेमा लटवाल का और मां कमरा लटवाल का कहना है कि मुझे न्याय दिलवाए दोबारा जांच करवाइए
