



रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी में यातायात नियमो का पालन न करने पर आज पुलिस द्वारा कटे गाये चालान
हल्द्वानी लॉकडाउन और धारा 144 के चलते शासन एवं प्रशासन के द्वारा शहर में चार पहिया और दो पहिया वाहन किए गए थे प्रतिबंधित लेकिन जनता नहीं कर रही यातायात नियमों का पालन जिसको देखते हुए पुलिस कर्मियों के द्धारा ऐसे दो पहिया वाहन चालकों को आज रोका गया जो कि दो पहिया वाहन पर डबल सवारी बैठा बिना हेलमेट और बिना कागजात के आ जा रहे थे

बाजार क्षेत्र में जिसके कारण बाजार में लग रहा था जाम शासन के आदेशों का उल्लंघन करने करने पर आज ऐसे वाहन चालकों के चालान काटे गए और कुछ लोगों को हिदायत दी गई कि
दो पहिया वाहन पर डबल सवारी लेकर सड़कों पर उतरे अन्यथा पुलिस और प्रशासन के द्वारा की जाएगी सख्त कानूनी कार्यवाही आज सिंधी चौराहा मंगल पड़ाव और अन्य क्षेत्रों में पुलिस द्वारा चालान काटे गए
