कालाढूंगी। यूथ कांग्रेस के जिला सचिव कादिर हुसैन ने सीएम पुष्कर धामी को एक पत्र लिखकर भेजा कहा कि महामारी की तीसरी लहर को लेकर हर कोई आशंकित हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महामारी की तीसरे लहर से निपटने के लिए तैयारी रखे। उन्होंने पत्र लिखकर सरकार को कोरोना की तीसरी लहर से आगाह किया, दूसरी लहर में लाखो लोगो ने अपनी जान गवाई और लोगों ने दुख झेला है। अब यह तीसरी लहर कितनी खतरनाक होगी इसका अभी से ही सरकार को स्वास्थ्य सेवाओं जैसे अस्पताल के बिस्तर, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन, आवश्यक दवाएं, एम्बुलेंस आदि का उपयोग करने के लिए आगाह किया। कांग्रेस नेता कादिर ने पत्र कहा कि दूसरी लहर के दौरान सड़क पर मृतकों और नदियों में शवों के तैरने का जिक्र करते हुए कहा गया है कि इन घटनाओं की तस्वीरों ने दुनिया के मन को झकझोर दिया है। उन्होंने कहा कि यह देखना सुखद है कि महामारी के बीच ‘ज्यादातर पार्टियां लोगों के ‘हित’ में दल की सीमा से परे जाकर काम करने को इच्छुक हैं।’