
संपादक मुस्तज़र फारूकी
हलद्वानी। हम मनुष्यों को किसी का भगवान बनने की ज़रूरत नहीं है। अगर हम इंसानियत के रिश्ते को निभा सकें तो यह दुनिया यूं ही ख़ूबसूरत बन जाएगी। रवि रोटी बैंक हल्द्वानी को कल देर शाम मालूम हुआ कि हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पीछे बसी झुग्गी बस्तियों में आग लगने से तक़रीबन दस से अधिक परिवारों की झोपड़ी जलकर राख हो गई हैं। रवि रोटी बैंक हल्द्वानी की टीम ने तुरंत गरीब परिवारों की मदद का फैसला किया और राशन, रजाई – गद्दे लेकर घटना स्थल पर पहुंच गए। घटना स्थल का मुआयना करने के बाद मालूम हुआ कि अभी तक आग से प्रभावित हुए परिवारों को कोई मदद नहीं पहुंची है। रवि रोटी बैंक ने अपने सामर्थ्य अनुसार संकट की इस स्थिति में दुखी परिवारों को राशन और रजाई गद्दे वितरित किए और उनके दुख को कुछ कम करने की कोशिश की। हम प्रशासन से भी निवेदन करते हैं कि वह इस मामले की सुध ले। रवि रोटी बैंक का सिर्फ़ एक ही लक्ष्य है कि किसी भी तरह से ज़रूरत मंद, गरीब, असहाय लोगों की मदद हो। आप भी हमसे जुड़े और जनसेवा के कार्यों में भागीदार बने।

