


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल


हल्द्वानी :- सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के पास आज की थालसेवा श्री राजा राम चन्द्र जी अयोध्या वालो को समर्पित की गई है, आज जरूरतमंद लोगों को हर भोजन पैकेट के साथ एक मीठा यानी फ्रूट जूस का भी वितरण किया गया,लिटिल मिरकल्स फाउंडेशन के कॉर्डिनेटर राजीव बग्गा ने बताया कि आज प्रभु राम के लिए सभी देश वासियों के लिए समर्पण का दिन है, प्रभु कृपा थालसेवा पर बनी रहे इस भावना के साथ आज थालसेवा श्री राम के चरणों मे समर्पित की गई,
आज की सेवा मे श्री राकेश पांडेय ,श्री जितेंद्र साहनी और मंत्री पांगती जी परिवार अल्मोड़ा वालो का सहयोग रहा, टीम थालसेवा से श्री संजय बग्गा, अध्यक्ष दिनेश मानसेरा उपाध्यक्ष उमंग वासुदेवा, गिरीश गुप्ता अतुल वर्मा, महिपाल बिष्ट,दयाल पांडेय, सरयू प्रसाद ,लवकुश, दिनेश आर्यन, राजीव वाही रक्षित वर्मा हरित कपूर आदि मौजूद रहे।
