


रिपोर्टर तौहीद खान

गणेश सागर कुमार प्रदेश अध्यक्ष ऑल इंडिया राजीव गांधी कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड द्वारा हुई अहम बैठक….
लालकुआं – गणेश सागर कुमार प्रदेश अध्यक्ष ऑल इंडिया राजीव गांधी कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड द्वारा एक बैठक लालकुआं में की गई जिसमें माननीय पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी के आह्वान पर और जो उनकी सोच थी माननीय हरीश रावत जी ने अपने शासनकाल पर जिस तरीके से उत्तराखंड में होने बाली पैदावार को ध्यान रखते हुए।अपने उत्तराखंड की जो चीजें हैं उस को आगे बढ़ाने का काम किया और इसी तरह के कार्यक्रम करके उन्होंने अपने उत्तराखंड का नाम रोशन करने का काम किया। उत्तराखंड में जैसे दाले,नीबू,आलू,फल में खुमानी,आम,नासपाती,पुलम,भट्ट के दुपके, दाल की दाल देश विदेश में इंटरनेशनल लेवल पर पहुंचाया। उत्तराखंड के लोगों को हमेशा आगे बढ़ाने में प्रयास करते रहे ।
जिससे हमारे उत्तराखंड का विकास हो सके । लॉकडाउन के चलते आज एक छोटी सी पार्टी रखी गई।
जिसमें हम हमारे कार्यक्रम को दपला जी के निवास स्थान पर पार्टी रखी गई। पार्टी में सभी उपस्थित लोगों का दिल से आभार व्यक्त किया ।
