



क्राइम रिपोर्टर अतुल अग्रवाल हल्द्वानी नैनीताल
राशन कार्ड धारकों को मिला 2 माह का राशन आगामी बुद्धवार को बटेगा मई माह का राशन
राज्य सरकार एवम खाद्दय विभाग द्वारा लॉक डाउन और धारा 144 के चलते
प्रदेश में राशन कार्ड धारकों की समस्यायों को देखते हुये निर्णय लिया गया कि प्रत्येक राशन कार्ड धारक को 3 माह का राशन अप्रैल में ही वितरण किया जायेगा , और साथ ही APL कार्ड में प्रत्येक यूनिट को 5 किलो चावल के हिसाब से कार्ड में जितने यूनिट होंगे उतना चावल फ्री दिया जायेगा , सरकार एवम खाद्यय आपूर्ति विभाग का पालन करते हुये पाण्डेय निवास की राशन की दुकान के संचालक जोशी के द्वारा शोशल डिस्टेन्स का पूर्ण पालन करते हुये प्रत्येक कार्ड धारक को मार्च , अप्रैल माह का राशन वितरित किया जा चुका है

आगामी बुद्धवार को मई माह एवम फ्री चावल जो सरकार द्वारा घोषणा की गई राशन कार्ड धारकों को दिया जायेगा , साथ ही राशन कार्ड धारकों ने बताया कि उनको प्रत्येक महीने राशन समय से मिलता है और अभी 2 महीने का राशन एक साथ दिया गया है बाकि जो राशन है बुद्धवार देने की बात राशन डीलर के द्वारा कही गई है
