


रिपोर्टर, अतुल अग्रवाल

हल्द्धानी – में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के निवर्तमान अध्यक्ष राहुल गाँधी ने देश मे कोरोना महामारी के चलते राहुल गांधी जी ने कांग्रेस परिवार से उनका जन्मदिन ना मनाने की अपील की थी और कहा था कि जन्मदिन के विपरीत हमारे शहीद जवानों को श्रद्धांजलि सहित कोरोना के लड़ाई में अपने अपने स्तर से प्रत्येक कांग्रेसी सहयोग दे।
इस अवसर पर हल्द्वानी महानगर कांग्रेस ने सीनियर कांग्रेसी नेता सुमित हृदेश एव कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों के साथ पटेल चौक पार्क के पास सरहद पर हमारे शहीद जवानों को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि के उपरांत कोरोना संक्रमण से बचाव हेतू मास्क और सेनेटाइजर आम लोगो को भेंट किये।
वही दूसरी ओर वैश्चिक महामारी कोरोना के चलते मा. नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश जी के द्वारा जरूरत मन्दो को लगभग 8 हज़ार राशन किट वितरण की गई थी वही आज राहुल गाँधी का सादगी के साथ जन्मदिन मनाते हुये नेता प्रतिपक्ष डॉ इन्दिरा हृदेश के द्वारा अपने आवास पर जरूरत मन्द परिवारों को राशन वितरण किया गया साथ ही लगभग 250 राशन किट हल्द्धानी की यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को ऐसे जरूरत मन्दो में वितरण करने के लिये दी गई जिनके समक्ष इस कोरोना महामारी में रोजगार न होने के कारण रोजी रोटी का संकट गहरा गया है युथ कांग्रेस को राशन किट प्रदान कर युथ कांग्रेस की जिमेदारी दी
कि वे इन राशन किट को आम गरीब वर्ग तक घर घर जाकर पहुँचाने का कार्य करें एव नेता प्रतिपक्ष ने कहा कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही आम जन के साथ खड़ी रहने वाली पार्टी है कांग्रेस पार्टी आगे भी आम गरीब वर्ग की समस्यायों के वक़्त उनके साथ खड़ी रहेगी यही कांग्रेस पार्टी की विचारधारा है कांग्रेस पार्टी कभी भी देश की जनता के साथ भेदभाव नही करती और आज कोरोना संकट में देश की जनता के साथ खड़ी हैं और हमेशा साथ खड़ी रहेगी।
