उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव हाजी सुहेल सिद्दीकी जी के द्वारा रमज़ान के महीने मे कोरोना महामारी के चलते रोजेदारों के लिए इफतियारी का सामान तथा पके हुए भोजन की व्यवस्था की गई ।जिसमें 500 डिब्बे इफतियारी और 500 डिब्बे मटर पुलाव रोजेदारों को वितरित किए गए।
इस कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता हाजी इस्लामुद्दीन ,रिजवान हुसैन ,सरफराज अहमद मौकीन सैफी ,अबरार हुसैन आदि शामिल रहे।
हाजी सुहेल ने बताया कि इस तरह का वितरण आगामी आने वाले दिनों में लगातार जारी रहेगा ।सुहेल सिद्दीकी जी ने समाजसेवी संगठनों जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वह भी इस रमजान शरीफ में आगे आकर रोजेदारों का सहयोग करें यह इफतियारी और भोजन के पैकेट आज इंदिरानगर उजाला नगर गफूर बस्ती जलाल शाह बाबा का मजार काबुल का बगीचा आदि क्षेत्रों में वितरित किए गए